by Ganesh_Kandpal
Sept. 27, 2023, 12:12 a.m.
[
416 |
0
|
0
]
<<See All News
नैनीताल में जब डोला मां नयना मन्दिर से फ्लैट पार्किंग होते हुए मस्जिद पर पहुचेगा तब डांट से लोअर माल रोड से मल्लीताल को जाने वाले ट्रैफिक को टोल से अपर माल रोड होते हुए मल्लीताल को भेजा जायेगा ।
➡️ टोल टैक्स तल्लीताल से लोअर माल रोड होते हुए रिक्शास्टैण्ड मल्लीताल तक जीरो जोन रखा जायेगा (डोला रिक्शास्टैण्ड मल्लीताल से लोअर माल रोड होते डाट की तरफ जायेगा )
➡️ जव डोला रिक्शास्टैण्ड मल्लीताल से लोअर माल रोड की ओर जायेगा तब डांट से मल्लीताल की ओर आने वाले ट्रैफिक को अपर माल रोड होते हुए घोडा स्टैण्ड, मोहन को, चीना बाबा होते हुए मन्नुमहारानी को भेजा जायेगा तथा चीना बाबा से मोहन को को आने वाल ट्रैफिक को मेट्रोपोल होते हुए मस्जिद तिराहा, राजभवन, पलिस आफिस से डांट की तरफ भेजा जायेगा।
➡️ जब डोला लोअर माल रोड से डांट पर पहुंचेगा तब भवाली रोड से आने वाले ट्रैफिक को मस्जिद तिराहा भवाली से न0-1 बैण्ड से रुसी-2, रुसी -1 से होते हुए बारापत्थर के रास्ते शहर में आयेगा व हल्द्वानी रोड से आने वाले ट्रैफिक को भी रुसी-2 से रूसी-1, बारापत्थर होते हुए शहर में भेजा जायेगा।
➡️ जब डोला वापसी में डांट तल्लीताल से अपर माल रोड होते हुए मल्लीताल की ओर आयेगा तब डांट से मल्लीताल की तरफ से जाने वाले ट्रैफिक को लोअर माल रोड से भेजा जायेगा तथा मोहन को से डाट की ओर आने वाले ट्रैफिक को घोडा स्टैण्ड से मस्जिद होते हुए राजभवन से भेजा जायेगा।
➡️ जब डोला रिक्शा स्टेण्ड मल्लीताल से घोड़ा स्टैण्ड होते हुए मोहन को होते हुए चीनाबाबा की तरफ को जायेगा तब मन्नुमहारानी से आने वाले ट्रैफिक को चीनाबाबा से मेट्रोपोल होते हुए मस्जिद तिराहा से राजभवन तिराहा होते हुए डांट को भेजा जायेगा। इसी क्रम में रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल से लोअर माल रोड की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को भी मस्जिद तिराहा, मैट्रोपोल के रास्ते चीनाबाबा की तरफ को भेजा जायेगा। (मस्जिद तिराहा से मेट्रोपोल होते हुए चीनाबाबा तक रोड टु वे रहेगी )
➡️ डोला खडी बाजार से कोतवाली के सामने पहुंचेगा तब चीनाबाबा से घोड़ा स्टैण्ड की तरफ को आने वाले ट्रैफिक को घोडास्टैंड पर बैरियर लगाकर अपर मालरोड की तरफ भेजा जायेगा तथा लोअर मालरोड से मस्जिद कि तरफ जाने वाले ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रिक्शास्टैण्ड मल्लीताल पर रोका जायेगा जब तक कि डोला थाने के सामने से फ्लैट पार्किंग में नही जाता।
नैनीताल 27 सितम्बर संयुक्त निदेशक अर्थसंख्या राजेन्द्र तिवारी ने कहा की कुमाऊ क्षेत्र के सभी पंजीकृत 257-होमस्टे, 44-ग्रोथ सैंटर एवं 15-स्टार्ट अप योजनाओ का …
खबर पढ़ेंश्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 121 वे श्री नंदा देवी महोत्सव 2023 में आज सुंदरकांड किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।सीधा प्रसारण में नीर…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.