उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज कैंची धाम मंदिर के दौरे पर ,ट्रेफिक प्लान देखकर निकले

by Ganesh_Kandpal

May 29, 2024, 4:11 p.m. [ 399 | 0 | 0 ]
<<See All News



उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज कैंची धाम मंदिर के दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन पर पुलिस ने हल्द्वानी से लेकर नैनीताल और भवाली तक रूट डायवर्जन किया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बृहस्पतिवार को रूट डायवर्जन सुबह नौ बजे से वीवीआईपी के वापस जाने तक लागू रहेगा। नैनीताल शहर से बाहर को जाने वाला ट्रैफिक रुसी-2 से रुसी 1 को डायवर्जन कर कालाढूंगी की ओर भेजा जायेगा। रानीखेत, अल्मोडा व पिथौरागढ़ से भवाली की ओर आने वाला ट्रैफिक वीवीआईपी के प्रोग्राम के दौरान क्वारब से शीतला होते हुए खुटानी की ओर आएगा। हल्द्वानी से भवाली भीमताल की तरफ आने वाला ट्रैफिक वाया ज्योलीकोट आयेगा। फ्लीट के जाने के बाद भवाली से हल्द्वानी को जाने वाला ट्रैफिक भवाली से भीमताल तिराहा काठगोदाम तक वन.वे रहेगा। नैनीताल से अल्मोडा को जाने वाला ट्रैफिक सुबह नौ बजे तक भवाली तिराहा से रामगढ़ तिराहा.शीतला होते हुए क्वारब को जायेगा। भारी वाहनों का आवागमन वीवीआईपी प्रोग्राम तक पूरी तरह बन्द रहेगा। भवाली, भीमताल से हल्द्वानी को जाने वाला ट्रैफिक सुबह आठ बजे तक ज्योलीकोट होते हुए हल्द्वानी की ओर जायेगा। नैनीताल, भीमताल, कैंची धाम, अल्मोड़ा को जाने वाले सभी वाहन पंचायत घर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से बाया कालाढूंगी होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे। बरेली रोड से आने वाले और नैनीताल, भीमताल, कैंची धाम, अल्मोड़ा को जाने वाले सभी वाहन मोती नगर तिराहा से डायवर्ट होकर पंचायत घर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से बाया कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जायेगे। चोरगलिया रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र नैनीताल, भीमताल, कैंची धाम, अल्मोड़ा को जाने वाले सभी वाहन कुंवरपुर तिराहा से डायवर्ट होकर गौला पुल से तीन पानी होते हुए शीतल होटल तिराहा, पंचायत घर तिराहा से आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से बाया कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। कालाढूंगी रोड से आने वाले सभी वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली समस्त रोडवेज और केमू की बसें प्रात छह बजे से वीवीआईपी कार्यक्रम समाप्ति तक भीमताल मोड़ से बाया ज्योलीकोट होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगी। वीवीआईपी की लैंडिंग से 30 मिनट पूर्व पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाली रोडवेज और केमू की बसों को रोडवेज व केमू स्टेशन हल्द्वानी पर ही रोक दिया जाएगा। हल्द्वानी से भीमताल रोड की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को वीवीआईपी कार्यक्रम समाप्ति तक भीमताल मोड़ बाया ज्योलीकोट भेजा जाएगा। सुबह छह बजे से वीवीआईपी कार्यक्रम समाप्ति तक पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त बड़े वाहन का प्रवेश पूर्ण रूप से बंद रहेगा।


Leave a Comment:

You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.

Search
Explore News by Type
Card image cap Education

डीएसबी परिसर के एमएससी के छात्र-छात्राओ ने मानसखंड विज्ञान कें…

डीएसबी परिसर के एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर वनस्पति विज्ञान के छात्र छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत मानसखंड विज्ञान केंद्र पांडेखोला अल्मोड़ा में महत्पूर्ण जानका…

खबर पढ़ें
Card image cap Public_Interest

कैंची धाम में पानी की क़िल्लत, होम स्टे और होटल नहीं दे रहे ह…

पिछले दो दिनों से कैंची धाम क्षेत्र में पानी की क़िल्लत बढ गई है जिस कारण कई होम स्टे और होटल श्रदालुओं को कमरे नहीं दे रहे हैं। पानी के जल श्रोत सूखने की…

खबर पढ़ें