by Ganesh_Kandpal
Sept. 22, 2023, 10:32 a.m.
[
493 |
0
|
0
]
<<See All News
उत्तराखंड में बारिश का दौर फिर से जारी है. गुरुवार को को नैनीताल जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई है अब मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 24 सितंबर तक तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी की हैखासतौर पर देहरादून के साथ ही टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में प्रदेश के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो सकती है इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है पर्वतीय इलाकों में बारिश के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में बीते दिनों सीजन की पहली बर्फबारी भी हुई।
मैदानी इलाकों में भी लोगों को बारिश के चलते जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिन प्रदेश के कई इलाकों में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। खराब मौसम के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से परहेज करें। गुरुवार को नैनीताल के कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा मानसून के विदा होने के आसार भी अक्टूबर माह तक है।
जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को निर्देश दिये कि कामर्शियल वाहनों के साथ ही स्कूल बसों में हैल्प लाईन नम्बर होना सुनिश्चित करें साथ ही वाहनों का रजिस्टेªशन, फि…
खबर पढ़ेंनैनीताल: नंदादेवी महोत्सव के दूसरे दिन कदली वृक्ष हल्द्वानी से नैनीताल पहुंचा। वहां आदर्श रामलीला एव जनकल्याण समिति सूखाताल द्वारा कदली वृक्ष का भव्य स्वागत कि…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.