by Ganesh_Kandpal
Nov. 27, 2024, 1:01 p.m.
[
254 |
0
|
0
]
<<See All News
ग्राम पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति, हरिद्वार को छूट
देहरादून। उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य 7,477 ग्राम पंचायतों में बुधवार शाम से प्रशासकों की नियुक्ति की जाएगी। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारियों को प्रशासक बनाया जाएगा, जबकि 29 नवंबर से क्षेत्र पंचायतों में एसडीएम को प्रशासक नियुक्त किया जाएगा।
27 नवंबर को समाप्त होगा ग्राम पंचायतों का कार्यकाल
पंचायती राज सचिव चंद्रेश कुमार के अनुसार, हरिद्वार जिले को छोड़कर सभी ग्राम पंचायतों का कार्यकाल 27 नवंबर को समाप्त हो रहा है। नई पंचायतों के गठन या कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से छह महीने के भीतर, जो भी पहले हो, प्रशासकों की नियुक्ति की जाएगी।
जिलाधिकारियों को मिला अधिकार
ग्राम पंचायतों में सहायक विकास अधिकारी पंचायत को प्रशासक नियुक्त करने का अधिकार जिलाधिकारियों को दिया गया है। ये प्रशासक नीतिगत निर्णय नहीं लेंगे और केवल रूटीन कार्य ही संभालेंगे।
क्षेत्र पंचायतों में 29 नवंबर से प्रशासकों की तैनाती
29 नवंबर से हरिद्वार को छोड़कर अन्य जिलों की क्षेत्र पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति होगी। एसडीएम को इन पंचायतों का प्रशासक बनाया जाएगा।
पंचायती राज निदेशक का बयान
पंचायती राज निदेशक निधि यादव ने बताया कि बुधवार शाम ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होते ही प्रशासकों को नियुक्त कर दिया जाएगा। जिलाधिकारियों को इस संबंध में सभी अधिकार दिए गए हैं।
जिला पंचायत सत्र की अंतिम बैठक सम्पन्न, 69 करोड़ का अनुमानित बजट प्रस्तावित हल्द्वानी, सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला पंचायत सत्र की अंतिम बैठक का आयोजन अध्…
खबर पढ़ेंनैनीताल पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वाले चालक को पकड़ा, वाहन सीज नैनीताल। एसएसपी के निर्देश पर जनपद में अपराध और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.