by Ganesh_Kandpal
March 6, 2025, 12:27 p.m.
[
182 |
0
|
0
]
<<See All News
उत्तरकाशी में बोले पीएम मोदी – ‘लगता है मुझे मां गंगा ने गोद ले लिया’
माणा एवलांच हादसे पर जताया शोक, चारधाम शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने की अपील
उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरकाशी के हर्षिल में आयोजित जनसभा में माणा एवलांच हादसे पर गहरा दुख जताया और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “इस संकट की घड़ी में पूरे देश ने जो एकजुटता दिखाई, उससे पीड़ित परिवारों को बहुत हौसला मिला है।”
‘मुझे मां गंगा ने गोद ले लिया’
पीएम मोदी ने उत्तरकाशी के मुखवा में मां गंगा के दर्शन को अपने जीवन का सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा, “मां गंगा के आशीर्वाद से मैं काशी तक पहुंचा। मुझे ऐसा लगता है जैसे मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।” उन्होंने उत्तराखंड की आध्यात्मिक महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि यहां आकर उन्हें हमेशा नई ऊर्जा मिलती है।
चारधाम शीतकालीन यात्रा का दिया संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान चारधाम शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि शीतकाल में भी श्रद्धालु चारधाम से जुड़े रहें, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और उत्तराखंड का पर्यटन और धार्मिक महत्व और बढ़े।
माणा एवलांच हादसे पर जताया शोक
हाल ही में उत्तराखंड के माणा क्षेत्र में एवलांच (हिमस्खलन) हादसा हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई। पीएम मोदी ने इस हादसे को लेकर संवेदना प्रकट की और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
प्रधानमंत्री की इस यात्रा को उत्तराखंड के विकास और धार्मिक पर्यटन को नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है।
नैनीताल पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, शराब के नशे में वाहन चलाने पर दो गिरफ्तार नैनीताल। जिले में अपराध और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एसएसपी नैनीत…
खबर पढ़ेंघंटों का सफर मिनटों में: केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे को मिली मंजूरी नई दिल्ली/देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक …
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.