by Ganesh_Kandpal
May 6, 2024, 7:50 p.m.
[
252 |
0
|
0
]
<<See All News
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के मोरी में आंधी तूफान में कहर बरपाया है. जहां आंधी तूफान की वजह से एक भारी भरकम चीड़ का पेड़ सड़क पर आ गिरा. जिसकी चपेट में बाइक आ गई. जिसमें दो लोगों की मौके पर जान चली गई. वहीं, राजस्व विभाग और पुलिस अब शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है. उधर, इस घटना के बाद मृतकों के घर पर कोहराम मच गया है। जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब साढ़े 3 बजे मोरी से कुछ ही दूरी पर पुरोला-मोरी रोड पर हिसरा बैंड के पास आंधी तूफान की वजह से अचानक एक चीड़ का पेड़ बाइक सवारों पर आ गिरा. जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसा अचानक हुआ, जिस वजह से उन्हें भागने या संभलने का मौका तक नहीं मिला. इस घटना के बाद राहगीरों के होश उड़े हुए हैं. उन्हें अब इस मार्ग पर आवाजाही करने में भी डर लग रहा है। मृतकों में प्रकाश चंद नौटियाल पुत्र रविदत नौटियाल, निवासी, डगोली (टिकोची), मोरी, उत्तरकाशी व शाहिद हैं।
मोरी के तहसीलदार जबर सिंह ने बताया कि मोरी मोटर मार्ग पर हिसरा बैंड के पास तेज आंधी तूफान होने से चीड़ का पेड़ गिर गया. जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. फिलहाल, शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी भेजा गया है. राजस्व विभाग और पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रकाश चंद सरकारी शिक्षक थे. जबकि शाहिद नाई का काम करता था
विगत नौ वर्षों की भांति इस वर्ष भी शांतिनिकेतन ट्रस्ट फॉर हिमालया द्वारा गुरुदेव की कर्मभूमि रामगढ, नैनीताल में 07 मई 2024 को गुरुदेव के 163वें जन्मोत्सव कार्…
खबर पढ़ेंहल्द्वानी वनाग्नि घटनाओं को रोकने हेतु वन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जनपद में सक्रियता के साथ वनाग्नि को रोकने का कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा क…
खबर पढ़ें
Leave a Comment:
You must be logged in to like/unlike or post a comment. Login Here to continue.