युवा एकता मंच, रोहणी और जू ने अपने मैच जीते
February 09, 2023
•
307 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: आज डीएसए मैदान नैनीताल में डी.एस.ए. नैनीताल एवं गैलेक्सी स्पोर्ट्स क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित,
केनरा बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित स्व.एन.के. आर्या मैमोरियल क्रिकेट कप–2023 के तीन नाक आउट मुकाबले खेले गए।
पहला मैच युवा एकता मंच भवाली और एरीज के मध्य खेला गया। जिसमें 15 ओवरों में युवा एकता मंच ने 148 रनों का लक्ष्य दिया एरीज नैनीताल की पूरी टीम 103 रनों पर सिमट गई। युवा एकता मंच भवाली ने मैच 44 रनों से जीत लिया।
दूसरा मैच नैनीताल जू और स्पाइनर के मध्य खेला गया। नैनीताल जू ने 15 ओवरों में 117 रन का लक्ष्य दिया। स्पाइनर की पूरी टीम 115 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नैनीताल जू ने यह मैच 2 रनों से जीता।
तीसरा मैच रोहिणी और नो नेम के मध्य खेला गया। निर्धारित 15 ओवरों में रोहिणी ने 139 रनों का लक्ष्य रखा। 15 ओवरों की समाप्ति पर दूसरी टीम केवल 90 रन बना सकी। यह मैच रोहिणी ने 58 रनों से जीता।
इस दौरान अंपायर मनीष बिष्ट, हिमांशु पाठक, मुहम्मद आदिल, धीरज पांडे, स्कोरर गोपाल गैड़ा रहे।
आयोजक सचिव दीवान सिंह रौतेला, हरीश सिंह राणा मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!