जंगल में फंसे तीन युवकों का रात में सुरक्षित रेस्क्यू: युवकों ने कहा शुक्रिया
August 08, 2025
•
250 views
जनहित
उत्तराखंड: शुक्रिया नैनीताल प्रशासन: जंगल में फंसे तीन युवकों का रात में सुरक्षित रेस्क्यू
डीएम के निर्देश पर एसडीएम नैनीताल और कालाढूंगी की टीमों ने दिखाया साहस
नैनीताल, 7 अगस्त
जनपद नैनीताल में रानीकोटा – फतेहपुर – छड़ा मार्ग पर मंगलवार की शाम अचानक आए भारी मलबे के कारण तीन युवक जंगल के बीच फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी नैनीताल के त्वरित निर्देश पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसमें युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमांशु बदलाकोटी एवं उनके दो साथी आड़ियां छड़ा के पास जंगल में फंस गए थे। जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलीक, एसडीएम कालाढूंगी परितोष वर्मा एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कमल मेहरा के नेतृत्व में संयुक्त राहत दल रवाना किया गया।
रेस्क्यू टीमों ने नैनीताल और कोटाबाग की ओर से दो दिशाओं में राहत कार्य प्रारंभ किया। मलबा हटाने, सुरक्षित रास्ता तलाशने और स्थानीय व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए सभी प्रयास तेज़ी से किए गए। बारिश और अंधेरे के बावजूद कंट्रोल रूम से निरंतर समन्वय बनाए रखा गया।
लगभग रात 10:30 बजे, तीनों युवकों को सुरक्षित जंगल से निकाल लिया गया। यह अभियान प्रशासन की तत्परता, समर्पण और आपसी समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण बना।
स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!