हल्द्वानी: देवखड़ी नाले में बहे युवक की तलाश में सर्च अभियान जारी
July 13, 2024
•
542 views
जनहित
उत्तराखंड: हल्द्वानी: 11 जुलाई को देवखड़ी नाले में पानी के तेज बहाव में बहे युवक की तलाश में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग, नगर निगम हल्द्वानी, और सिचाई विभाग ने शनिवार को पूरे दिन सर्च अभियान चलाया।
सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेई और तहसीलदार सचिन कुमार के नेतृत्व में प्रशासन, पुलिस, और एनडीआरएफ की टीमों ने वाक वे मॉल के सामने पंप एवं सेप्टिक टैंक गाड़ी तथा मोटर लगाकर नहर कवरिंग वाले क्षेत्रों से पानी बाहर निकालकर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद नगर निगम से नवाबी रोड तक मेनहोल खुलवाकर खोजबीन की गई। इस दौरान कई जगह जेसीबी लगाकर मलबा और कूड़ा हटाया गया। टीमों ने नहर के अंदर जाकर भी तलाश की।
सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेई ने कहा कि पुलिस प्रशासन और अन्य टीमों द्वारा लगातार सर्च अभियान किया जा रहा है। हल्द्वानी शहर और नहर के बहाव क्षेत्र में जाने वाला पानी लालकुआं क्षेत्र की नहर में भी जाता है, इसलिए सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सर्च अभियान चल रहा है। पुलिस ने जनपद उधम सिंह नगर से स्निफर डॉग मंगवाकर भी तलाशी की। लापता व्यक्ति के परिजनों को अभियान की जानकारी दी गई और उनके सुझावों पर भी कार्य किया गया, जिससे परिजनों ने संतुष्टि व्यक्त की।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!