नैनीताल में सट्टा खेलते हुए पकड़े युवक
July 31, 2021
•
709 views
पर्यटन
उत्तराखंड: गौरव बिष्ट। नैनीताल
नगर में मल्लीताल पुलिस को इन दिनों लगातार क्षेत्र में कुछ सट्टेबाजों की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने सट्टेबाजी कर रहे लोगों की खोजबीन शुरू कर दी। कई बार पुलिस द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सट्टेबाजों की खोज की गई लेकिन इस दौरान पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। शुक्रवार को पुलिस को मुखबीर से सट्टेबाजों की सूचना मिली जिसके बाद मल्लीताल कोतवाली में तैनात चीता कॉन्स्टेबल के ललित कांडपाल,कॉन्स्टेबल शाहिद अली मुखबिर की बताई हुई जगह पर गस्त के लिए निकल गए।जिसके बाद पुलिस खोजबीन करते हुए मल्लीताल फ्लैट्स पहुंची जहां पर उन्हें मल्लीताल निवासी शमशाद सिद्दीकी सट्टे के सामान के साथ सट्टेबाजी करते हुए पाया गया। बिना समय गवाएं पुलिस ने शमशाद को धर दबोचा। जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो युवक के पास से 670 नगद सट्टे की पर्ची बैग,पेन, गत्ता आदि समान बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस युवक को मल्लीताल कोतवाली ले आई।
एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि सट्टे के सामान के साथ सट्टेबाजी करते हुए मल्लीताल निवासी शमशाद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है साथ ही जुआ अधिनियम के अंतर्गत युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!