युवक ने घटका कीटनाशक
June 22, 2021
•
633 views
जनहित
उत्तराखंड: गुंजन मेहरा नैनीताल
मुख्यालय के समीपवर्ती क्षेत्र सिगड़ी के पास एक युवक का अपने पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि युवक ने कीटनाशक घटक लिया जिसके चलते युवक की हालत बिगड़ गई युवक की बिगड़ी हालत को देख परिजन डर गए तत्काल ही उसे बीडी पांडे अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा।
जानकारी के अनुसार नगर के समीपवर्ती क्षेत्र घुघू सिगड़ी में रहने वाले हरीश मेहरा का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि हरीश मेहरा ने घर में रखी घास जलाने वाली दवा को पी लिया।
जिसके बाद हरीश की हालत बिगड़ गई। हरीश की बिगड़ती हालात देख परिजनों द्वारा तत्काल ही उसे जिला अस्पताल बीडी पांडे पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उपचार कर उसके पेट से जहरीले दवा को बाहर निकाला और उसे भर्ती कर दिया।
अस्पताल के पीएमएस डॉ केएस धामी ने बताया कि तुरंत उपचार मिलने से युवक की हालत में अब पहले से सुधार हैं। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। युवक के ठीक होने के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!