युवक ने अपने हाथों से अपनी ही गर्दन को काटा
May 19, 2022
•
457 views
पर्यटन
उत्तराखंड: शहर में दिल दहला देने की घटना सामने आयी है जहां एक युवक ने ब्लेड र में दिल दहला देने की घटना सामने आयी है जहां एक युवक ने ब्लेड द्वारा अपने हाथों से अपनी ही गर्दन को काट दिया, जिसके फौरन बाद रिहायशी लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को फोन किया इसके पश्चात पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को बेस अस्पताल पहुचाया, लेकिन युवक की बेहद नाज़ुक हालत को देखते हुए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना बनभूलपुरा में जीनत टेंट हाउस के निकट घटित हुई है बताया जा रहा है युवक मानसिक रूप से भी अस्वस्थ है जिसका बेस अस्पताल के मनोरोगी विभाग में इलाज चल रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक जिसका नाम मोहम्मद रिजवान पुत्र मोहम्मद उमर निवासी बादली टांडा निकट नगर पालिका जिला रामपुर का रहने वाला है। वह पिछले कुछ दिनों से अपने परिवार के साथ अपनी ससुराल मलिक का बगीचा इंदिरानगर ने आया हुआ था। इधर रिजवान की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि वह नशे का आदि था। तथा इन दिनों मानसिक रोग से भी गुजर रहा था।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!