युवा व्यवसायी जगजीत सिंह आनंद ,लक्की, का का दिल्ली में निधन
May 23, 2022
•
821 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल । मल्लीताल जयलाल साह बाजार के युवा
व्यवसायी जगजीत सिंह आनंद का सोमवार को दिल्ली
में निधन हो गया। 45 वर्षीय लक्की के पिछले कुछ
दिनों से पांव में इन्फेक्शन से ग्रस्त थे । उनका सर गंगा
राम अस्पताल दिल्ली में इलाज चल रहा था। उनके
पिता जीत सिंह आनन्द मल्लीताल व्यापार मंडल के कई
वर्षों तक महामंत्री रहे
उनके पारिवारिक सूत्रों के अनुसार जगजीत उर्फ लक्की कुछ समय से अस्वस्थ थे और आज अपरान्ह दो बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन पर व्यापार मंडल मल्लीताल के अध्यक्ष किसन नेगी, राजेश वर्मा, रईस अहमद, गिरीश कांडपाल ,तरुण काण्डपाल, माँ नयना देवी व्यापार मण्डल अध्यक्ष पुनीत टंडन,जिला महामंत्री जगदीश बावड़ी व अन्य पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है । स्व0 लक्की अपने पीछे माता पिता व बहन को रोता बिलखता छोड़ गए हैं
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!