हल्द्वानी:गुलदार ने सात साल के बच्चे को बनाया अपना निवाला,दादी के साथ टहल रहा था
June 27, 2024
•
324 views
सामान्य
उत्तराखंड: हल्द्वानी में कल देर रात एक गुलदार ने निर्मला कान्वेंट के पास रेलवे पटरी की तरफ रहने वाले एक सात साल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया है। बच्चा अपनी दादी के साथ घर से बाहर निकला था, इस दौरान घात लगाकर बैठा गुलदार बच्चे को उठा ले गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन को सूचना दी, बहुत देर तक बच्चे की तलाश की गई और आज तड़के सुबह बच्चों की शव जंगल के पास मिली है।तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया कि रेलवे पटरी के पार झुग्गी में रहने वाले प्रीतम के सात साल के बेटे शिवा को गुलदार ने निवाला बनाया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलने पर एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार बच्चे के घर भी गए और परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए है। फिलहाल वन विभाग अब गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगी और आसपास गस्त की जाएगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!