वनाघिकार आंदोलन के बैनर तले गांधी जी को माल्यार्पण
October 02, 2021
•
781 views
धर्म
उत्तराखंड: वनाधिकार आंदोलन के बैनर तले आज 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर माला अर्पण कर उन्हें याद किया गया। महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। और गांधी जी के बताए हुए सिद्धांतों पर चलने का आह्वान कियागया। आज वनघिकार आंदोलन के बैनर तले उत्तराखंड के शहीदों को नमन किया और उत्तराखंड के लोगों को ओबीसी में शामिल करने की मांग की। उन्होंने उत्तराखंड में शीघ्र ही वनाधिकार को लागू करने की मांग की। आज कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने गांधी भजन रघुपति राघव राजा राम भी गाया इस अवसर पर वनाधिकार आंदोलन के जिला संयोजक मनोज खुल्बे हल्द्वानी, विधानसभा संयोजक राजकुमार केसरवानी, जगमोहन चलवाल, भुवन तिवारी, बालम बिष्ट, विशाल शर्मा, सुनील भट्ट आदि अनेक लोग उपस्थित थे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!