विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में स्वच्छता अभियान का आयोजन
June 03, 2023
•
426 views
जनहित
उत्तराखंड: विश्व पर्यावरण दिवस २०२३ के अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी में वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में प्रथम चरण में ऑनलाईन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसका मुख्य विषय का प्लास्टिक: प्रदूषण से समाधान तक (Plastics: - From Pollution to Solution ) । संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस वर्ष पर्यावरण दिवस का मुख्य विषय भी प्लास्टिक प्रदूषण ही है। निबंध प्रतियोगिता हेतु दो श्रेणियां निर्धारित की गयी थी यथा कक्षा 9 से कक्षा 12 तक तथा स्नातक व परास्नातक वर्ग । द्वितीय चरण में आज दिनांक 3 जून को विश्वविद्यालय परिसर में प्रातः स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के आरम्भ में वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एच. सी. जोशी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों, कमचारियों एवं अन्य प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा पर्यावरण पखवाड़े के तहत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत की। तत्पश्चात निदेशक ( समाज विज्ञान, शोध व नवाचार) प्रोफेसर गिरिजा
पांडेय ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा पर्यावरण संरक्षण में आमजन की भागीदारी के महाव को समझाया। उन्होंने प्लास्टिक प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों से बचने हेतु इसके समुचित प्रबंधन की आवश्यकता पर जोर दिया। पर्यावरण हम सभी का है अतः हम सभी का उत्तरदायित है कि हम अपने आस पास के पर्यावरण को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में अपने अपने स्तर से योगदान दें। इसके पश्चात शिक्षकों कर्मचारियों एवं शिक्षार्कियों ने सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिसर से प्लास्टिक कचड़ा इकट्ठा किया । इस प्रकार एकत्रित प्लास्टिक कचड़े के समुचित निस्तारण हेतु इसे नगर निगम को हस्तांतरित कर दिया गयाकार्यक्रम में डा. बीना तिवारी फुलारा, डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा, डॉ. जीतेंद्र पाण्डे, डॉ. मदन मोहन जोशी, डॉ. राकेश रयाल, डॉ. शालिनी चौधरी, डॉ. नीरजा सिंह, डॉ. प्रभा डौडियाल, डॉ. पुष्पेश जोशी, डॉ. अरविंद भट्ट, डॉ आशुतोष भट्ट, डॉ. भानु जोशी आदि उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!