विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम
June 05, 2023
•
481 views
जनहित
उत्तराखंड: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम ।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय हल्हानी के भौमिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विद्याशाखा के वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा रखते हुए कार्यक्रम समन्वयक डा. एच. सी. जोशी ने बताया कि इस वर्ष की पर्यावरण दिवस की थीम "Solution to plastic pollution" को ध्यान में रखने हुए विभाग द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान पौधारोपण एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया । उन्होंने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज दिनांक 5 जून को विश्वविद्यालय परिसर में सर्वप्रथम पौधारोपण किया गया तत्पश्चात एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न संस्थानों, विद्यालयों आदि के प्रतिभागियों द्वारा ऑनलाइन एवं आफलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया गया।
प्रोफेसर पी. डी. पंत निदेशक भौमिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विद्याशाखा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्लास्टिक प्रदूषण के दुस्प्रभावों एवं वर्तमान शोध के तथ्यों पर प्रकाश डाला|
इस दौरान मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर उमा मेल्कानिया, पूर्व डीन एवं पूर्व विभागाध्यक्ष , पर्यावरण विज्ञान विभाग, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय , पंतनगर द्वारा पर्यावरण दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इस वर्ष की थीम "Solution to plastic pollution" विषय पर व्याख्यान दिया गया । इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर गिरिजा प्रसाद पाण्डे द्वारा अपने सम्बोधन में सभी को पर्यावरण के प्रति सजग रह कर इसके संरक्षण हेतु योगदान का आह्वान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सनियर वर्ग में सुप्रेरणा ने प्रथम, रिशिता पवार ने द्वितीय, अनुराग सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में काव्य फुलारा ने प्रथम, भूमिका राजपूत ने द्वितीय, तान्या सहानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डा. बीना तिवारी फुलारा ने किया। अन्त में डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान प्रो. ए. के. नवीन, डा. बीना तिवारी फुलारा, डॉ. कृष्ण कुमार टम्टा, डॉ. मदन मोहन जोशी, डॉ. राकेश रयाल, डॉ. शालिनी चौधरी, डॉ. प्रभा डौडियाल, डॉ. पुष्पेश जोशी, डॉ. अरविंद भट्ट, डॉ आशुतोष भट्ट, डॉ. पी. के. सहगल, डा. कमल देवलाल, डा. श्याम कुंजवाल, डा. दीपांकुर, डॉ. मुक्ता जोशी, डॉ. पूजा जुयाल,डॉ. रंजू पाण्डे, डॉ. कीर्तिका पडलिया, डॉ.रुचि पाण्डे , डॉ. जया उप्रेती आदि उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!