नैनीताल: आम आदमी पार्टी की बैठक में हंगामा,कार्यकर्ताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफ़ा
February 02, 2023
•
388 views
धर्म
उत्तराखंड: नैनीताल, आम आदमी पार्टी नैनीताल नगर के दर्जनों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने आज नैनीताल में आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए, अपने अपने पदो से त्याग पत्र दे दिया है,
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देते हुए, पार्टी के जिले और प्रदेश के तथाकथित पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है, कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं की उपेक्षा करते हुए, इन तथाकथित पार्टी पदाधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों को पदाधिकारी और पद दिया जा रहा है, जिनका ना पार्टी की रीतियों नीति से मतलब है, ना पार्टी की विचारधारा से आम आदमी पार्टी के नैनीताल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि, कि नैनीताल नगर में और नैनीताल विधानसभा सभा में ऐसे लोगों को पद दिया गया है, जिनकी ना कोई राजनैतिक पृष्ठभूमि रही है, ना कोई समाज के लिए योगदान, ऐसे लोगों को इन तथाकथित पार्टी पदाधिकारियों द्वारा पद दिये जा रहे हैं,
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन लोगो द्वारा जिन लोगों ने इस पार्टी को खड़ा करने में इतना संघर्ष किया है, उनकी उपेक्षा करके पूरे उतराखण्ड में आम आदमी पार्टी को समाप्त करने की साजिशें रची जा रही है, जिसकी परिणति स्वरूप आज समूचे उतराखण्ड में आम आदमी पार्टी गर्त में चली जा रही है,
आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने वाले प्रमुख रूप से आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का , पूर्व नगर अध्यक्ष उतराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शाकिर अली, पूर्व नगर महामंत्री महेश आर्य, पूर्व नगर उपाध्यक्ष हरीश बिष्ट, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद शान बुराहान, वरिष्ठ नेता विनोद कुमार, नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष विध्या देवी, नगर महामंत्री रेखा रौतेला, सुनील कुमार, नवीन उप्रेती, पूरन बहुगुणा, राकेश कुमार, विजय साह, उमेश तिवारी, एल एम पंत, सुखविंदर सिंह, राम नारायण, गंगा सिह बिष्ट, विमला देवी, सुलतान अहमद, मोहम्मद शाहनवाज, सुरेश चंद्र, जमन राम, खड़क सिह, आदि कार्यकर्ता शामिल हैं
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!