वनविभाग की चौकी में बस टकरायी, कई वर्कर घायल
December 20, 2022
•
372 views
जनहित
उत्तराखंड: लालकुआं। नेशनल हाईवे 109 पर उत्तराखंड वन विकास निगम डिपो नंबर 4 के सामने बनी वन विभाग की चौकी से सेंचुरी पेपर मिल की बस अनियंत्रित होकर जा टकराई। हादसे में चालक समेत कई सेंचुरी वर्कर घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी चिकित्सालय भिजवाया गया है । जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह हल्द्वानी से वर्करों को लेकर आ रही सेंचुरी पेपर मिल की बस निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 109 पर अचानक अनियंत्रित होकर वन विभाग की पुरानी चौकी से जा टकराई टक्कर की वजह से बस के परखच्चे उड़ गए और वन विभाग की चौकी भी बुरी तरह ध्वस्त हो गई, साथ ही पास खड़ी मोटरसाइकिल को भी नुकसान पहुंचा है।
गनीमत यह रही की कुछ वर्ष पूर्व ही बगल में दूसरी चौकी बनाई गई थी। इसलिए पुरानी चौकी में कोई मौजूद नहीं था वरना कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!