सीटी इलेवन और वंडर इलेवन ने अपने अपने मैच जीते
December 24, 2021
•
482 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: नैनीताल जिमखाना और डिस्टिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित स्वर्गीय पृथ्वीराज सिंह बिष्ट मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2021 आज का पहला मैच सीटी इलेवन रेडमि और इन फेमस के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीता। सीटी इलेवन रेडमी और बल्लेबाजी की निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए जिस में सर्वाधिक बलवंत ने 26 नॉट आउट और 29 रन शुभम ने बनाए इनफेमस की ओर से सौरभ ने तीन नंदू ने दो दीपांशु और हर्षित ने एक-एक विकेट लिया जवाब में इनफेमस की टीम 14 ओवर में 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें 23 रन बनाए राहुल ने और 10 रन बनाए दीपांशु ने रेडमी की ओर से तीन विकेट लिए विनय बलवंत और सुंदर ने दो-दो विकेट लिए जबकि राहुल ने एक विकेट लिया। दूसरा मैच वंडर्स इलेवन नैनीताल और क्रिकेटर इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर बल्लेबाजी की वंडर इलेवन नैनीताल ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए जिस में यूसुफ ने 45 लक्की ने 23 रनों का योगदान दिया क्रिकेटर्स इलेवन की ओर से आदिल और दीपांशु ने दो दो दिनेश भास्कर ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया जवाब में क्रिकेटर इलेवन 16.3 ओवर में 84 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिस में सर्वाधिक शादाब ने 23 और दीपांशु ने 19 रनों का योगदान दिया वंडर्स इलेवन की ओर से आशीफ ने ५विकेट लिए ।आज के मैच के अंपायर विनय चौधरी मोहम्मद बिलाल विनीत पाठक सतीश उपाध्याय और स्कोर गोपाल खेड़ा और धीरज पांडे थे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!