नैनीताल जनपद में नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा शुरू, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
September 17, 2025
•
173 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल जनपद में नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा शुरू
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर “नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा” का शुभारंभ मंगलवार को हल्द्वानी के बेस अस्पताल में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने किया।
शुभारंभ अवसर पर आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। सांसद भट्ट ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े के अंतर्गत पूरे प्रदेश में जगह-जगह स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। नैनीताल जिले में तीन बड़े शिविरों के साथ 162 कैंप आयोजित किए जाएंगे, जहां मरीजों को निःशुल्क जांच, इलाज, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और दवाओं की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
भट्ट ने कहा कि “देश की आधी आबादी महिलाएं हैं, महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो परिवार और समाज भी स्वस्थ रहेगा।” उन्होंने प्रधानमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना समेत केंद्र सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आज गरीबों को निःशुल्क इलाज उपलब्ध हो रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.सी. पंत ने बताया कि जनपद में पहले ही दिन 8,491 लोगों ने स्वास्थ्य शिविरों का लाभ लिया। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर तक विशेष शिविरों के माध्यम से जिले में सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!