नैनीताल में भी गले से चेन खिंचने वाले सक्रिय, महिला की सोने की चेन खिंची
December 15, 2023
•
684 views
सामान्य
उत्तराखंड: नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा महिला के गले से अचानक सोने का चेन लूटने की घटना सामने आई है। लेकिन महिला के शोर मचाने पर वहां मौजूद लोगों ने व्यक्ति को पकड़ लिया , और इसकी सूचना पुलिस को दी।
जानकारी के मुताबिक नगर के मल्लीताल स्थित बी.डी.पाण्डे अस्पताल के समीप से चार्टन लॉज निवासी आरती अपने घर की तरफ जा रही थी। तभी वहाँ मौजूद एक युवक ने उसके गले में झपट्टा मारकर उसकी सोने की चेन छीन ली। महिला के शोर मचाने पर वहां मौजूद युवाओं ने व्यक्ति को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। महिला के गले में हल्की चोट आई जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वही इसकी सूचना मल्लीताल कोतवाली पुलिस को दी गई। कुछ समय बाद वहां पुलिस भी पहुंच गई और आरोपी को दबोच लिया जिसको पुलिस कोतवाली लेकर गई। आरोपी की पहचान सुखाताल निवासी 23 वर्षीय गुड्डु राम के रूप में हुई है। कोतवाली पहुंचे गुड्डु राम के परिजनों ने उसकी मानसिक स्थिति खराब होने की जानकारी दी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!