बाघिन से भिड़ गयी महिला
October 23, 2020
•
763 views
पर्यटन
उत्तराखंड: बिजरानी के आरक्षित वन क्षेत्र में बाघ और तेंदुए के हमले से 3 महिलाएं घायल हो गयी। इस दौरान अपने साथी को बचाने के लिए एक महिला बाघिन से भिड गई । ग्राम आमडन्डा खत्ता निवासी राधा देवी पत्नी कुबेर सिंह नेगी और सरिता पत्नी जीवन नेगी साथ में घास लेने के लिए बिजरानी के आरक्षित वन क्षेत्र में गई थी। इस दौरान घात लगाकर बैठी बाघिन ने राधा देवी पर पीछे से हमला कर दिया। इस दौरान सरिता व अन्य महिलाओं ने शोर मचाया। सरिता साथी राधा को बचाने के लिए दराती लेकर बाघिन से भिड गयी। इस पर बाघिन राधा को छोड़कर जंगल की तरफ चली गयी। हमले में घायल दोनो महिलाओं को सरकारी अस्पताल लाया गया। राधादेवी की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि सरिता का इलाज वही चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार सरिता की हालत ठीक है। कॉर्बेट पार्क बिजरानी रेंज में रेंजर राजकुमार ने बताया कि बीते लंबे समय से क्षेत्र में घूम रही है। ग्रामीणों को मना करने के बावजूद ग्रामीण जंगल की तरफ जा रहे है।
इधर रामनगर - हल्द्वानी हाईवे पर गेबुआ के पास अज्ञात वाहन ने करीब 6:00 बजे तेंदुए को टक्कर मार दी इसके बाद आधे घंटे वह सड़क पर बैठा रहा। इस दौरान तेंदुए की फोटो खींचने और वीडियो बनाने वालों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पश्चिमी वन प्रभाग के रेंजर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तेंदुए को पकड़ने के लिए जैसे ही जाल डाला गया और जंगल की ओर चला गया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!