हल्द्वानी में कार चोरी कर पति-पत्नी निकले हनीमून मनाने, आते ही गिरफ़्ततार
March 03, 2022
•
571 views
पर्यटन
उत्तराखंड: हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने भोटिया पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र से हुई कार चोरी का खुलासा कर दिया है जांच पड़ताल में पता चला है कि कार को पति पत्नी ने चोरी की थी । और चोरी का मकसद कार से घूमना और आर्थिक तंगी के मद्देनजर कार को बेचने की प्लानिंग थी इससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया
बुधवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि मूल निवासी खूंट धामल अल्मोड़ा व हाल जजी कोर्ट बृजविहार कालोनी निवासी मनीषा बिष्ट की कार । 24 फरवरी को कार घर के बाहर से चोरी हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि मनीषा व मंजू पड़ोस में रहते थे। मनीषा 23 फरवरी को मंजू के घर गई तो कार की चाभी भूल गई थी। इसी दिन मुस्कान उर्फ जारा मंजू के घर पहुंची और चाभी चोरी कर ले गई। घर जाकर उसने चाभी पति को सौंपी। इसके बाद दोनों कार चोरी कर फरार हो गए
सिविल लाइन मुरादाबाद निवासी शादाब अली चोरगलिया रोड में अपने पिता के साथ दूध के डेयरी चलाता था। इसी बीच उसकी मुलाकात बनभूलपुरा निवासी मुस्कान उर्फ जारा से हुई। शादाब ने स्वजनों की अनुमति के बिना निकाह कर लिया था। इसके बाद उसे स्वजनों ने अलग कर दिया था। कार चोरी कर दोनों मुरादाबाद में शादी की हनीमून मनाने चल गए। मंगलवार को वापस लौटने पर पुलिस ने उन्हें गौला पुल के पास डंपिंग जोन से मय कार गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पति-पत्नी अब जेल पहुंच गए हैं और अब उनको अपने किए पर पछतावा हो रहा है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!