हल्द्वानी: पत्नी ने पति की पिटाई , हुई मौत
April 18, 2023
•
559 views
सामान्य
उत्तराखंड: हल्द्वानी हल्द्वानी कोतवाली के देवचलौड़ इलाके में सोमवार को शराब पीने को लेकर दंपति के बीच हुआ विवाद उग्र हो गया। पत्नी ने आवेश में आकर पति की पर्दे में लगाने वाले पाइप से पिटाई कर दी। करीब साढ़े पांच घंटे तड़पने के बाद पति ने घर की सीढ़ियों पर दम तोड़ दिया।
पुलिस ने पत्नी के को गिरफ्तार कर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर
लिया है।
रामपुर 'रोड देवलचौड़ बन्दोबस्ती निवासी लक्ष्मण सिंह भनवाल (46) सिद्धार्थ नगर में बतौर सिक्योरिटी गार्ड काम करता था। वह यहां पत्नी गीता और 9 साल के बेटे दिव्यांशु के साथ रहता था। पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे लक्ष्मण शराब पीकर घर आया था। पत्नी गीता घर के काम में जुटी हुई थी, जबकि बेटा दिव्यांशु स्कूल गया हुआ था। शराब पीने को लेकर गीता और लक्ष्मण के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर लक्ष्मण ने गीता के साथ हाथापाई शुरू कर दी। इस बीच गीता के हाथ पर्दा टांगने वाला पाइप लग गया और उसने लक्ष्मण पर पाइप से ताबड़तोड़ पांच से छह वार कर दिए। घायल लक्ष्मण घर की सीढ़ियों पर बैठ गया। शाम को बेटे ने ताऊ कुंदन भनवाल को पिता की हालत की जानकारी दी। कुंदन सिंह मौके पर पहुंचे तो लक्ष्मण की मौत हो चुकी थी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!