अल्मोड़ा में टू व्हीलर टैक्सी को मिली हरी झंडी, बसों में ई-टिकटिंग लागू
October 18, 2024
•
541 views
जनहित
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में टू व्हीलर टैक्सी को मिली हरी झंडी, बसों में ई-टिकटिंग लागू
RTA की बैठक में 27 नवनिर्मित मार्गों पर वाहन संचालन को मंजूरी
हल्द्वानी/अल्मोड़ा, 18 अक्टूबर 2024: अल्मोड़ा में यातायात सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए व्यवसायिक टू-व्हीलर टैक्सी सेवा को शुरू करने की अनुमति मिल गई है। शुक्रवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में हुई आरटीए (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण) की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में अल्मोड़ा सिटी में कलेक्ट्रेट तक बस सेवा, बसों में ई-टिकटिंग प्रणाली लागू करने और 27 नवनिर्मित मोटर मार्गों पर वाहन संचालन की अनुमति दी गई।
आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि अल्मोड़ा का घनत्व तेजी से बढ़ रहा है और पहाड़ी भौगोलिक स्थिति के कारण सभी मार्गों पर बड़े वाहनों की आवाजाही संभव नहीं है। ऐसे में टू-व्हीलर टैक्सी सेवा का ठेका परमिट जारी करना लाभकारी साबित होगा। इसके जरिए आम लोग कलेक्ट्रेट जैसे महत्वपूर्ण स्थानों तक आसानी से आ-जा सकेंगे। साथ ही, अल्मोड़ा सिटी में नई बस सेवा शुरू करने की भी अनुमति दी गई है। बैठक में सदस्यों ने सुझाव दिया कि बस सेवा को धारानौला तक बढ़ाया जाए, जिस पर समिति ने सर्वे कर आगामी बैठक में प्रस्ताव पेश करने का निर्णय लिया है।
ई-टिकटिंग से बढ़ेगी पारदर्शिता और सुशासन
बैठक में आयुक्त रावत ने बताया कि बसों में ई-टिकटिंग लागू करने से व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ेगी और दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों को बीमा का लाभ भी मिलेगा। यह कदम सुशासन को भी प्रोत्साहित करेगा।
27 नए मोटर मार्गों पर वाहन संचालन को मंजूरी
आरटीए ने अल्मोड़ा संभाग के 27 नए मोटर मार्गों पर वाहन संचालन की अनुमति दी है। इनमें अल्मोड़ा के 4, बागेश्वर के 4, और पिथौरागढ़ के 19 मार्ग शामिल हैं। इन मार्गों पर अब यात्री और व्यवसायिक वाहनों का संचालन संभव होगा, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार आएगा।
बसों के संचालन में सुधार के निर्देश
आयुक्त ने केएमओयू (कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन) बसों के प्रबंधन को लेकर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बस चालकों को रोस्टर के अनुसार समान अवसर दिए जाएं, ताकि संचालन व्यवस्थित और पारदर्शी हो सके।
नवनिर्मित मार्गों की सूची
• अल्मोड़ा: जागसूरा-भेटली मार्ग, चनाथल-पाखुड़ा ग्रामीण मार्ग, खैरना-रानीखेत मार्ग, मंगचौरा मार्ग
• बागेश्वर: मुनार-गासी मार्ग, बनलेख-होरोली-धामीगांव-किडई मार्ग, बागेश्वर-कपकोट-श्याम तेजम मार्ग
• पिथौरागढ़: डाडाघार-पापड़ी, चोनाल-बुरासम-बाड़ी-डमडे, कालेश्वर-झुलाघाट, बड़ारी-कोटबोरा मार्ग
बैठक में सचिव अनीता चंद, सदस्य नवीन सिंह, चंदन बहुगुणा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!