उत्तराखंड में मौसम का बदलेगा मिजाज: 11 जनवरी से बर्फबारी की संभावना,हल्द्वानी में कोहरे का कहर
January 08, 2025
•
529 views
सामान्य
उत्तराखंड: हल्द्वानी। पिछले दो दिनों से हल्द्वानी में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। दिन में भी लोग घरों और दुकानों में अलाव जलाने को मजबूर हैं। कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।
लोगों का कहना है कि सुबह और शाम की ठंड ने सामान्य दिनचर्या को बाधित कर दिया है। बाजारों में भी ग्राहक कम हैं, और दुकानदार ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।
उत्तराखंड में कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने जा रहा है। 11 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के पर्वतीय क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। हालांकि भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन 11 जनवरी से ठंड में इजाफा होगा।
बर्फबारी से बढ़ेंगी मुश्किलें
12 जनवरी को भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में मौसम स्थिर रहेगा, लेकिन ठंड का असर बना रहेगा। 12 जनवरी के बाद मौसम साफ होने की संभावना है, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया रहेगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!