उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज,कैंची धाम में हो रही है बारिश
January 16, 2025
•
694 views
सामान्य
उत्तराखंड: उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज,कैंची धाम में हो रही है बारिश
उत्तराखंड में बुधवार से मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के सभी जिलों में हल्की बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। कैंची धाम में भी बारिश हो रही है, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है।
मौसम विभाग के अनुसार 17 जनवरी को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 18, 19 और 20 जनवरी को पहाड़ी जिलों में फिर से बारिश और बर्फबारी हो सकती है। विशेष रूप से 3300 मीटर से ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। हरिद्वार और यूएसनगर में सुबह और शाम को कोहरा बना रहेगा, जिससे ठंड का प्रभाव और अधिक महसूस किया जा सकता है।
ऐसे में स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को सतर्क रहने और मौसम के अनुरूप तैयारी करने की सलाह दी गई है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!