मौसम ने बदली करवट पर्यटकों ने उठाया बारिश का लुत्फ, जनजीवन प्रभावित
June 03, 2025
•
877 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल में मंगलवार को तेज बारिश और ओलावृष्टि, मौसम ने बदली करवट
पर्यटकों ने उठाया बारिश का लुत्फ, जनजीवन प्रभावित
नैनीताल, 3 जून
मंगलवार को नैनीताल में मौसम ने अचानक करवट ले ली। दोपहर के समय तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई, जिससे पूरे शहर का जनजीवन प्रभावित हो गया। शहर के मल्लीताल, तल्लीताल, रामलीला मैदान और ठंडी सड़क क्षेत्र में ओलों की सफेद चादर बिछ गई।
बारिश के बाद दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं ने मौसम को और सर्द बना दिया। शाम होते ही अंधेरा छा गया और बारिश एक बार फिर तेज हो गई, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़े।
हालांकि, मौसम खराब होने के बावजूद पर्यटकों का उत्साह देखने लायक था। कई पर्यटकों ने रेनकोट और छातों के साथ झील किनारे टहलते हुए मौसम का आनंद लिया। कुछ पर्यटक बारिश में नौका विहार का भी आनंद लेते नजर आए।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बारिश से व्यापार पर असर पड़ा है, लेकिन पर्यटकों की भीड़ से थोड़ी राहत भी मिली है।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में और बारिश व ओलावृष्टि की संभावना जताई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!