हल्द्वानी हुआ पानी-पानी,सड़कों पर चलना हुआ दूभर
August 31, 2022
•
488 views
सामान्य
उत्तराखंड: बरसात के मौसम में नगर में लगातार हो रहे जलभराव की समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को एक बार फिर टेढ़ी पुलिया के पास नाला चोक होकर नैनीताल हाईवे में बहने लगा। जिस कारण लोगों की जान आफत में आ गई। गाड़ियाँ, आटो ,स्कूटर व मोटरसाइकिल पानी में डूब गई ।पैदल यात्रियों का सडक पार करना मुश्किल हो गया हल्द्वानी नगरीय क्षेत्र के कई इलाकों जैसे कि नैनीताल मुख्य मार्ग, टेढ़ी पुलिया, अंबिका विहार, चौधरी भवन, शांतिनगर, पॉलीशीट, नवाबी रोड, दमुवाढूंगा, तल्ला प्लाट, शिवपुरी, चौफला क्षेत्र, जागनाथ कालोनी, बेड़ीखत्ता, देवखड़ी, चौधरी कालोनी, जोशी विहार, गौजाजाली, भवानीगंज, बद्रीपुरा, कालाढूंगी रोड आदि क्षेत्रों में जलभराव के कारण आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पानी घुस जाने के कारण सामान का भी भारी नुकसान हो रहा है। साथ ही घरों में घुसे पानी के साथ सांप कीड़े इत्यादि के आने से लोग भयभीत हैं। विद्यालय आते जाते वक्त बच्चों को सड़क पर आये उफानी नाले की वजह से जान माल का खतरा बना है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!