नैनीताल: सुखाताल झील पानी से भरी, लगातार हो रही बारिश से जलस्रोत खुले
July 11, 2024
•
801 views
जनहित
उत्तराखंड: सूखाताल झील भी पानी से भर रही है नगर में एक सप्ताह तक लगातार बारिश होने के बाद नगर के प्राकृतिक जल स्रोत खुल चुके हैं, जिसके चलते सूखाताल झील भी पानी से भर गई है। इससे जीवनदायिनी नैनी झील को भी भरपूर पानी मिल सकेगा।
नगर की सूखाताल झील बरसात के दौरान भर जाती है, जो नैनीझील की सहायक झील के रूप में कार्य करती है, इस वर्ष जुलाई महीने में ही भारी बरसात के चलते झील अपने अस्तित्व में आ गई है। इन दिनों झील बारिश के पानी से भरी हुई नजर आ रही है। लगातार बारिश होने की वजह सुखताल झील का प्रतिदिन चार से पांच इंच झील का जल स्तर बढ़ रहा है। झील में पानी भरने से एक ओर शहरवासियों में खुशी की लहर है, तो वहीं झील का बढ़ता जल स्तर देख झील के किनारे रहने वाले लोगों के मन में चिंता भी बनी हुई है।
दूसरी ओर सूखाताल झील पानी से भरने के बाद लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। सूखाताल झील में बारिश के दौरान भारी मात्रा में कूड़ा भी झील में पहुंच रहा है, जिससे झील की सुंदरता पर दाग लग रहा है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!