85 वर्ष के अधिक आयु के मतदाता एवं दिव्यांगजन घर बैठे करेंगे अपना मतदान,८अप्रैल से होगा प्रथम चरण
April 03, 2024
•
326 views
सामान्य
उत्तराखंड: हल्द्वानी 03 अपै्रल 2024- सूचना-
*85 वर्ष के अधिक आयु के मतदाता एवं दिव्यांगजन घर बैठे करेंगे अपना मतदान- नोडल अधिकारी मतदान/मतगणना*
नोडल अधिकारी मतदान/मतगणना हिमांशु जोशी ने बताया है कि जिन वृद्व एवं दिव्यांगजनों ने फार्म 12 डी भरा है वे घर बैठे मतदान करेंगे। उन्होने कहा कि जनपद में सभी 6 विधानसभाओ में टीमें हर मतदाता के घर पर जाकर उनसे संपर्क करेंगी। उन्होने कहा कि घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट से मतदान प्रक्रिया को 8 अप्रैल से प्रथम चरण में तीन दिन के लिए शुरू की जाएगी। अगर कुछ मतदाता इन तिथियों में अपने घर में मुहैया नहीं पाएंगे तो उनके लिए 10 अप्रैल के बाद से द्वितीय चरण शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा घर-घर जाकर मतदान कराने हेतु जनपद के प्रत्येक बूथ स्तर पर 128 टीमों का गठन कर प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि मतदान पोस्टल बैलेट के जरिये होगा साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के साथ ही दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं का शतप्रतिशत मतदान कराना है।
प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर एचबी चन्द्र, पूरन तिवारी,आरती जैन, दीप्ति गुणवंत द्वारा दिया गया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!