“उठो, जागो” की राह पर कदम — विवेकानंद प्रेरित हरित क्रांति की शुरुआत
July 13, 2025
•
201 views
सामान्य
उत्तराखंड: काकड़ीघाट (नैनीताल), 13 जुलाई।
स्वामी विवेकानंद की प्रेरणा से ओतप्रोत एक ऐतिहासिक पहल के तहत हल्द्वानी के पर्यावरण प्रेमी युवाओं — भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, धीरज चौधरी, शुभम राज अग्रवाल एवं धनंजय भाटिया — ने अपनी टीम के साथ CBO नौला फाउंडेशन के सहयोग से भारत के पहले स्वामी विवेकानंद जैव विविधता अनुसंधान पार्क की नींव रखी है।
इस अभियान की शुरुआत काकड़ीघाट आश्रम के समीप वृक्षारोपण कर की गई — वही स्थल जहां स्वामी विवेकानंद ने अपने अल्मोड़ा प्रवास के दौरान साधना की थी। यह पावन कार्य कोसी नदी के तट पर किया गया, जो प्रकृति, साधना और सेवा के समन्वय की मिसाल बना।
इस अवसर पर संकटमोचक पर्यावरणविद् श्री किशन चंद्र भट्ट द्वारा प्रदान किए गए पौधों से इस हरित यात्रा को ऊर्जा मिली। उनकी निःस्वार्थ सेवा व पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण को आयोजकों ने विशेष रूप से सराहा।
उद्यमियों ने संकल्प लिया कि स्वामी विवेकानंद के मंत्र —
“स्वयं बनो और दूसरों को बनाओ”
को चरितार्थ करते हुए वे समाज को हरित और जागरूक दिशा में आगे ले जाएंगे।
CBO नौला फाउंडेशन और इस मिशन से जुड़े सभी युवा कर्मवीरों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं और आमजन से आह्वान किया गया कि वे भी अपने स्तर से पर्यावरण संरक्षण हेतु सक्रिय योगदान दें।
“मैं सदैव आपके साथ हूं, नौलों के लिए, पर्यावरण के लिए, आने वाली पीढ़ियों के लिए।” — आयोजकों का संदेश
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!