दिल्ली से नैनीताल घूमने आए चार युवकों के पर हुआ मुकदमा दर्ज
May 07, 2021
•
951 views
दुर्घटना
उत्तराखंड: दिल्ली से नैनीताल घूमने आए चार युवकों के पर हुआ मुकदमा दर्ज
नैनीताल घूमने का मोह सैलानियों में कम नहीँ है। लॉकडाउन के बावजूद भी दिल्ली से चार युवक नैनीताल घूमने के लिए पहुंच गए जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को कालाढूंगी रोड पर डीएल1 सी एए 1614 नंबर की कार नैनीताल की ओर आ रही थी तभी मंगोली चौकी पर तैनात पुलिस ने उनको रोका और युवकों से पूछताछ की जब पुलिस ने युवकों से पूछा कि उनके पास नेगेटिव रिपोर्ट और उत्तराखंड स्मार्ट की पोस्ट पर रजिस्ट्रेशन है तो युवकों ने साफ साफ मना कर दिया। पुलिस ने उन्हें तुरंत वापस जाने को कहा लेकिन युवक पुलिस से ही उलझ बैठे और नैनीताल की ओर आ गए।
मंगोली पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल मल्लीताल पुलिस को दी। बारापत्थर चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने चारों युवकों को रोक लिया और मल्लीताल कोतवाली ले आई। जहां कोतवाली में भी युवकों ने काफी देर हंगामा किया। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कोविड-19 का उल्लंघन करने पर दिल्ली कमल विहार निवासी गोपी शर्मा, अभिषेक, पंकज कुमार व हेमंत कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270 महामारी अधिनियम 51बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ में उनकी कार भी सीज कर दी गई है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!