नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म पर जनाक्रोश, विश्व हिंदू परिषद ने की आरोपी को फांसी देने की मांग
May 06, 2025
•
585 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल में 12 वर्षीय नाबालिग बालिका से दुष्कर्म की घटना को लेकर पूरे जिले में आक्रोश फैल गया है। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर विभिन्न हिंदू संगठनों ने मल्लीताल पंत पार्क में एकजुट होकर सनातन चिंतन सभा की और फिर शहर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने आरोपी को फांसी देने और उसके घर को गिराने की मांग उठाई।
सभा में वक्ताओं ने कहा कि यह घटना अत्यंत जघन्य और शर्मनाक है, जिसे किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आरोपित 65 वर्षीय ठेकेदार मो. उस्मान को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन जनता उसकी सख्त से सख्त सजा की मांग कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने भगवा ध्वज लेकर ‘दुर्गा बन, काली बन’, ‘कभी ना रुकने वाली बन’ जैसे नारे लगाते हुए जुलूस निकाला। इस दौरान पुलिस से कुछ स्थानों पर हल्की झड़पें भी हुईं।
हालात को देखते हुए नैनीताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा खुद मौके पर मौजूद रहे और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात कर दी गई है। मल्लीताल स्टेट बैंक के पास प्रदर्शनकारियों ने धरना देकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बारिश के बावजूद लोग प्रदर्शन पर डटे रहे। अंततः प्रदर्शनकारियों ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन समाप्त किया।
इस मामले में अंजुमन इस्लामिया नामक मुस्लिम संगठन ने भी सामने आकर आरोपी की निंदा की है। संगठन ने आरोपी और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने तथा मस्जिद में प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।
घटना से जुड़े विरोध-प्रदर्शन के चलते शहर में कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों, व्यापारियों और पर्यटकों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
प्रदेश में इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। जनता न्याय की मांग कर रही है और प्रशासन पर दबाव है कि मामले में त्वरित कार्रवाई हो।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!