रामगढ़ में जल्द मूर्त रूप लेगा विश्व भारती का गीतांजलि परिसर
November 19, 2024
•
467 views
सामान्य
उत्तराखंड: रामगढ़ में जल्द मूर्त रूप लेगा विश्व भारती का गीतांजलि परिसर: अजय भट्ट
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने कहा कि रामगढ़ में विश्व भारती विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर जल्द ही अपने मूल रूप में आकार लेगा। मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान उन्होंने यह जानकारी दी। सांसद का रामगढ़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया।
प्रमुख घोषणाएं और पहलें
गीतांजलि परिसर के विकास का आश्वासन
• सांसद अजय भट्ट ने स्थानीय ग्रामीणों को विश्वविद्यालय के लिए आवंटित 45 एकड़ भूमि की लीज बढ़ाने का प्रस्ताव शासन में भेजने का आश्वासन दिया।
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो इस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं, से भेंट कर निर्माण कार्य में तेजी लाने का प्रयास करेंगे।
जमरानी बांध परियोजना
• 50 वर्षों से लंबित जमरानी बांध परियोजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मंजूरी मिलने का उल्लेख किया।
बुनियादी ढांचे का सुधार
• मल्ला रामगढ़ के रोडवेज स्टेशन परिसर और लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के जीर्णोद्धार के निर्देश क्रमशः परिवहन सचिव बृजेश संत और सचिव पंकज पांडेय को दूरभाष पर दिए।
सड़क और जल योजनाओं की समीक्षा
• प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 14 करोड़ की लागत से बन रही कस्यालेख-सूपी-पाटा सड़क का निरीक्षण।
• जल जीवन मिशन के तहत 182 करोड़ की लागत से चल रहे कार्यों की समीक्षा। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी।
स्थानीय मुद्दों का समाधान
• सूपी में महिलाओं द्वारा बिजली के बिलों पर जीएसटी जुड़ने की शिकायत के बाद विद्युत विभाग को सुधार के निर्देश।
नेताओं और अधिकारियों की उपस्थिति
दौरे में मंडल अध्यक्ष अंकित पांडेय, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र ढेला, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रदीप ढेला, और विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
यह दौरा रामगढ़ क्षेत्र में शिक्षा, परिवहन, और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास को लेकर सांसद अजय भट्ट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!