विकास जोशी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट : नो नेम और और शेरवानी की टीम विजयी
April 15, 2024
•
718 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: छठीं विकास जोशी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मैच खेले गये।पहला मैच नो नेम और नैन्सी इलेवन के बीच खेला गया।पहले खेलते हुए
नैन्सी ने 14 ओवर में 77 रन बनाये।
पंकज-ने 24 और प्रकाश ने 17 रनका सहयोग दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नो नेम ने 12 ओवर में ५ विकेट खोकर 80रन बनाकर मैच जीत लिया ।
दूसरा मैच शेरवानी | vs स्नो वारियर्स स्नो वारियर्स- के बीच खेला गया। स्नो वारियर्स 10 ओबर में 58 रन बनाए ।शेरवानी ने ६१ रन बनाकर मैच जीत लिया
मैच के स्कोरर – हर्षित, क्षितिज
अम्पायर - वरुण, भूपेश, अब्बास, जनक रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!