लोहाघाट: शातिर महिला ने अपना ही घर लूटा,पति को दी ओवर डोज़ दवा
March 11, 2023
•
458 views
सामान्य
उत्तराखंड: एक शातिर महिला अपने बीमार पति को दवा की ओवर डोज देकर अपने घर को लूट ले गई यही नहीं वह अपने साथ दो बच्चों को भी ले गई है। घटना के दिन उसके सास, ससुर इलाज के लिये दिल्ली गए थे
घटना लोहाघाट की है। बताया जाता है कि 5 मार्च को रिटायर्ड कैप्टन गणेश जोशी अपनी पत्नी हीरा देवी के साथ इलाज के लिये दिल्ली गए थे जहां उनका छोटा बेटा नरेश नौकरी करता है। जबकि बड़ा बेटा गिरीश घर में रहता है जो मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ है उसके दो बच्चे एक 9 साल व एक 7 साल का है । इस बीच मौके का फायदा उठाकर गिरीश की पत्नी ने अपने पति को दवा की ओवरडोज दी और घर में रखे अपने,अपने देवर,अपनी सास व अपनी ननद के जेवर जो करीब 52 तोला बताया गया है, लूट ले गई। यही नहीं वह नकदी, कपड़े, बैंक की एफ डी व अन्य कागजात भी ले गई । वह अपने साथ बच्चे भी ले गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सास ससुर व देवर दिल्ली से लौटे तो वे घर के हाल देख हैरान रह गए ।
इस घटना में लोहाघाट बाजार के एक युवा व्यापारी पर शक किया जा रहा है रिटायर्ड कैप्टन व उनके छोटे पुत्र नरेश ने इस मामले में शिकायत के बावजूद अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने पर रोष व्यक्त किया
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!