भवाली में मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार
October 17, 2024
•
314 views
सामान्य
उत्तराखंड: भवाली में मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार
नैनीताल। 16 अक्टूबर को भवाली क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा किया। वादी शाकिर मोहम्मद, पुत्र हैदर अली निवासी शहनाज बैंड, भवाली चौराहा, ने थाना भवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल (UP25BE2560) भवाली रोडवेज पार्किंग से 14 अक्टूबर की रात चोरी हो गई थी। शिकायत के आधार पर कोतवाली भवाली में धारा 303(2) BNS के तहत मामला पंजीकृत कर जांच उपनिरीक्षक दिलीप कुमार को सौंपी गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने घटना का शीघ्र अनावरण करने के निर्देश दिए, जिसके बाद क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडे और उपनिरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर सुराग जुटाए।
दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
पुलिस ने जांच के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया—
1. हेम चंद्र आर्य (24 वर्ष), निवासी रेठा, थाना भवाली, जिला नैनीताल
2. शिवम यादव उर्फ सिम्मी, निवासी भट्टूपुरा, थाना रुद्रपुर, जिला उधमसिंह नगर
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में पता चला कि शिवम यादव पहले भी रुद्रपुर में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है। हेम चंद्र आर्य भी पहले थाना भीमताल में दर्ज चोरी के मामले में जेल की सजा काट चुका है।
पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई से भवाली और आसपास के क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश लगेगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!