आभा को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की वाइस फेलोशिप
January 25, 2024
•
655 views
मौसम
उत्तराखंड: रसायन विज्ञान विभाग की आभा को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की वाइस फेलोशिप मिली है ।मंत्रालय वैज्ञानिक शुभम गोयल द्वारा पत्र जारी किया गया है ।आभा द्वारा उक्त फेलोशिप में एसेंशियल ऑयल कंपोजिशन एंड एंटी ऑक्सीडेंट पोटेंशियल ऑफ़ जिंगीबर ऑफिसिनेल रिस्काई एंड हेडीचियम स्पीकेटम बुक हेम अंडर डिफरेंट ड्राइंग कंडीशन शीर्षक पर शोध करेंगी। आभा वर्तमान में प्रो गीता तिवारी के निर्देशन में शोध कर रही है ।आभा ने सूरजमल कॉलेज से एमएससी रसायन किया है । आभा ने प्रेरणा के लिए कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत का आभार व्यक्त किया है । वाइस फेलोशिप में 37000 प्रतिमाह तीन वर्ष हेतु तथा 3 लाख की शोध सहायता दी जाती है ।आभा की उपलब्धि पर संकायाध्यक्ष एवम विभागाध्यक्ष प्रो चित्रा पांडे ,प्रो पुष्पा जोशी , प्रो एनजी साहू डॉक्टर सोहैल जावेद ,डॉक्टर मनोज धुनी,डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर महेश आर्य ,डॉक्टर गिरीश खरकवाल ,डॉक्टर दीपशिखा जोशी ,डॉक्टर अचल अनेजा,डॉक्टर आकांक्षा सहित निदेशक डीएसबी प्रो नीता बोरा , डीएसडब्ल्यू प्रो संजय पंत ,प्कूटा अध्यक्ष प्रो ललित तिवारी एवम महासचिव डॉक्टर विजय कुमार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!