पहाड़ी से गिरे चट्टान की चपेट में आया वाहन, 9 की मौत
October 08, 2023
•
679 views
सामान्य
उत्तराखंड: पिथौरागढ़उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही हैपिथौरागढ़ के धारचूला - गुंजी मोटर मार्ग में थक्ती झरने के समीप पहाड़ी से गिरे चट्टान की चपेट में आने से बोलेरो कैंपर वाहन दब गया। हादसे में चालक सहित नौ लोगों की दबकर दर्दनाक मौत की आशंका जताई जा रही हैं। सूचना पाकर पुलिस, एसएसबी, सेना, एसडीआरएफ की टीम मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हो गईजिस स्थान पर घटना हुई है वह स्थान मालपा और पेलसिती झरने के बीच में स्थित है। बताया जा रहा है कि दिन में डेढ़ बजे जब कैंपर वाहन यात्रियों को लेकर धारचूला को लौट रहा था, तभी पहाड़ी से विशालकाय चट्टान जीप के ऊपर गिर गई। जीप नाबि गांव में होम स्टे चलाने वाले हरीश नबियाल की बताई जा रही हैजिस स्थान पर हादसा हुआ है उस क्षेत्र में भारतीय संचार कंपनियों का कोई नेटवर्क काम नहीं करता है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!