नैनीताल - हल्द्वानी रोड में खाई में गिरा वाहन,४ घायल
July 04, 2022
•
444 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल। हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर नैना गांव के पास एक आर्टिका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में उतर गया, जिसमे सवार 4 लोग जख़्मी हो गए, जिनमे से 30 वर्षीय आदिल की हालत गंभीर बनी हुई जबकि 3 घायलों का उपचार बीड़ी पांडे में चल रहा हैं।
जानकारी के अनुसार नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रही आर्टिका वाहन संख्या यूपी 20-8401 नैना गांव के समीप असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमे नगीना बिजनौर निवासी आदिल गंभीर रूप से घायल हो गए व डीगर, आसिफ व कल्लू को चोटे आयीं हैं, स्थानीय लोगो व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों बीडी पांडे अस्प्ताल पहुंचाया, जहा घायलों का उपचार चल रहा हैं
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!