रोटरी क्लब नैनीताल ८८ बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर का टीका लगाएगा
September 07, 2023
•
355 views
जनहित
उत्तराखंड: रोटरी क्लब नैनीताल के रो विक्रम स्याल सहायक मंडल अध्यक्ष ने जानकारी सांझा की और बताया कि भारत में कैंसर रोग से इतने लोग पीड़ित हैं कि वर्तमान में भारत विष्व की कैंसर राजधानी माना जाता है जिसमे सर्वाधिक महिलाएं सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हैं इसके मद्देनजर रोटरी क्लब नैनीताल ने मुफ्त मे सर्वाइकल कैंसर का टीकाकरण 9 वर्ष से 14 वर्ष की जरूरतमंद बालिकाओं को लगवाने की विराट मुहिम छेड़ी है , इसके अंतर्गत विभिन्न सरकारी और अर्ध सरकारी विद्यालयों की करीब 80 बालिकाओं का स्वीकृति पत्र प्राप्त कर उनका पंजीकरण करा लिया चुका है और आगामी 15 सितंबर को बी डी पांडे हॉस्पिटल में करीब 50 बालिकाओं और भीमताल ब्लॉक पी एच सी हॉस्पिटल में मुफ्त में 38 बालिकाओं का टीकाकरण के लिए पंजीकरण हो चुका है जिन्हे 11 बजे सुबह सर्वाइकल कैंसर का टीका लगाया जाएगा ।
स्याल ने यह जानकारी भी दी कि रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा अक्टूबर माह में मुफ्त कर्टियम अंग के जरूरतमंद का पंजीकरण करा कर उन्हे रोटरी क्लब द्वारा कृतम अंग प्रदान किए जायेंगे ।
3 मरीजों को चयनित किया जा चुका है।
वार्ता में विक्रम ने बताया कि कैटरेक्ट के मरीजों को भी बी डी पांडे हॉस्पिटल में इलाज के लिए सहयोग प्रदान किया जाएगा ।
स्याल ने बताया कि 10 सितंबर को मुफ्त स्वस्थ शिवर नौकुचियतल में कराया जाएगा इस शिवर को रो अरुण कुमार शर्मा के सौजन्य से आयोजित किया जाएगा ।
उपरोक्त स्वास्थ सेवाओं के अतिरिक्त बेटी बढ़ाओ , बेटी बचाओ के तहत रोटरी के अध्यक्ष नरेंदर लांबा में 11 बालिकाओं को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की पूर्ण शिक्षा और यूनिफॉर्म का अनुदान रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा प्रदान किया जाएगा इनमें 4 बालिकाएं पॉलीटेक्निक विद्यालय से , आजकल रोटरी क्लब नैनीताल के तत्वाधान में रो जे के शर्मा के सुपुत्र श्री धीरज शर्मा अनेकों विद्यालयों में मुफ्त में करियर काउंसलिंग करा रहे हैं इसी शांखला में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय , बालिका विद्यालय को करियर काउंसोंलिंग कराई जा चुकी है तथा निकट भविष्य में मलिका अर्जुन और भोमताल के हार्मिन माइनर विद्यालय में भी मुफ्त में करियर काउंसलिंग कराई जाएगी ।
प्रेस वार्ता में रोटरी की ओर से विक्रम स्याल , मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना और अध्यक्ष नरेंद्र लांबा ने भाग लिया ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!