डीएसबी परिसर में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर शहीदों को नमन, सफाई अभियान का आयोजन
November 09, 2024
•
813 views
पर्यटन
उत्तराखंड: डीएसबी परिसर में आज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. पदम सिंह बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. आर.सी. जोशी, और प्रो. हरीश बिष्ट सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि राज्य की स्थापना हमारे शहीदों के बलिदान की देन है, और इसे विकसित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।
शहीदों की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए। साथ ही, अल्मोड़ा बस दुर्घटना के मृतकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. संजय घिल्डियाल, प्रो. श्रीश मौर्य, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. शिवांगी, डॉ. नंदन बिष्ट, डॉ. शशि पांडे, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. डी. परिहार, डॉ. मनोज बाफिला, डॉ. कृतिका बोरा, डॉ. भूमिका, डॉ. हरदेश, डॉ. प्रभा, डॉ. हिमानी, डॉ. हर्ष, डॉ. हेम जोशी सहित गणेश बिष्ट, नंदा बल्लभ पालीवाल, डी.एस. बिष्ट, लक्ष्मण सिंह, कुंदन, अजय और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।
इसके बाद राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मिष्ठान वितरण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर परिसर की सफाई की गई और 10 कट्टे कूड़ा निकाला गया। इस कार्य में डॉ. शशि पांडे, डॉ. जितेंद्र लोहनी, डॉ. दीपिका पंत, और डॉ. मनोज बाफिला ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!