वरिष्ठ साहित्यकार दामोदर जोशी ‘देवांशु’ को मिला ‘उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान’
June 30, 2023
•
440 views
मौसम
उत्तराखंड: नैनीताल। उत्तराखंड भाषा संस्थान का इस वर्ष का प्रतिष्ठित ‘उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान’ प्रदेश के नैनीताल जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार दामोदर जोशी ‘देवांशु’ को दिया गया है। शुक्रवार को राजधानी देहरादून में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। सम्मान के रूप में प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र व शॉल आदि के साथ एक लाख रुपए का पुरस्कार भी प्रदान किया गया है।
उत्तराखंड भाषा संस्थान की निदेशक आईएएस अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि नैनीताल जनपद के पश्चिमी खेड़ा गौलापार हल्द्वानी निवासी श्री देवांशु को उनके द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘कुमगढ़’ के लिए चयन समिति की अनुशंसा पर ‘उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान’ योजना के अंतर्गत भैरव दत्त धूलिया पुरस्कार से अलंकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि श्री देवांशु को इससे पूर्व भी उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष 2011 में पीतांबर दत्त बड़थ्वाल भाषा सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है।
गौरतलब है कि श्री जोशी वर्ष 2014 से ‘कुमगढ़’ पत्रिका के माध्यम से प्रदेश की सभी लोकभाषाओं को एक मंच पर लाने का कार्य कर रहे हैं। ‘कुमगढ़’ प्रदेश की सभी लोकभाषाओं को एक मंच पर लाने वाली एकमात्र पत्रिका के रूप में भी प्रतिष्ठित है। इसके अतिरिक्त देवांशु की एक दर्जन से अधिक कुमाउनी भाषा में पुस्तकें व अनुवाद प्रकाशित हो चुके हैं। इस अवसर पर प्रदेश के भाषा मंत्री सुबोध उनियाल सहित राज्य के अनेक मूर्धन्य साहित्यकार मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!