उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पीसीएस मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित, नैनीताल के अभिजीत सिंह ने पाई सफलता
August 29, 2024
•
483 views
सामान्य
उत्तराखंड: **उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित, हल्द्वानी नैनीताल के अभिजीत सिंह ने पाई सफलता**
**नैनीताल/हल्द्वानी** - उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है, जिसमें कुल 289 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। हल्द्वानी निवासी अभिजीत सिंह का भी इस परीक्षा में चयन हुआ है, जिससे उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।
अभिजीत सिंह के पिता बलदेव सिंह पेशे से ड्राइवर हैं और उनकी माता नीरज सिंह गृहिणी हैं। अभिजीत के माता-पिता की बरसों की मेहनत और त्याग आज रंग लाया है। परिवार में तीन बेटे हैं, जिनमें से दोनों बड़े बेटे प्राइवेट क्षेत्र में कार्यरत हैं। बलदेव सिंह ने हमेशा अपने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया और अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा उनकी पढ़ाई पर खर्च किया। इसी का परिणाम है कि उनका सबसे छोटा बेटा, अभिजीत, आज पीसीएस अफसर बन गया है।
अभिजीत सिंह का चयन समाज कल्याण विभाग में सुपरिटेंडेंट पोस्ट के लिए हुआ है। वर्तमान में, अभिजीत समाजशास्त्र विषय में पीएचडी कर रहे हैं और नैनीताल के डीएसबी कैंपस में प्रोफेसर अर्चना श्रीवास्तव के निर्देशन में शोध कर रहे हैं। उन्होंने 2021 में नेट-जेआरएफ (NET-JRF) भी क्वालिफाई किया था।
पीसीएस परीक्षा की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर अभिजीत ने बताया कि उन्होंने पीएचडी के साथ-साथ इस परीक्षा की तैयारी की, लेकिन इसके लिए उन्होंने किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। अभिजीत की सफलता उनके आत्म-प्रयास और समर्पण का प्रमाण है, जो न केवल उनके परिवार के लिए गर्व की बात है, बल्कि अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!