उत्तराखंड के पवनदीप राजन इंडियन आइडल के विजेता बने
August 15, 2021
•
856 views
सामान्य
उत्तराखंड: आखिरकार वो घड़ी आ गई जिसका बेसब्री से इंतजार हर किसी को था. इंडियन आइडल 12 का विनर (Indian Idol 12 Winner) देश को मिल गया है. पवनदीप राजन को इंडियन आइडल 12 का विनर घोषित किया गया है. जिससे उनके परिवार में खुशी की लहर है. वहीं अरुणिता कांजीलाल शो की फर्स्ट रनरअप रहीं. जैसे ही विनर का ऐलान शो में हुआ तो हर कोई खुशी से झूम उठा. 5 फाइनलिस्ट को पछाड़कर अब इंडियन आइडल की ट्रॉफी हासिल कर ली है. दानिश खान , अरुणिता कांजीलाल , निहाल तोरो, सयाली कांबले और पवनदीप राजन इंडियन आइडल के फाइनलिस्ट थे. स्टेज पर अनु मलिक, सोनू कक्कड़ और हिमेश रेशमिया की मौजूदगी में शो के विनर का ऐलान किया गया.
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!