कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति से की शिष्टाचार भेंट,
August 02, 2025
•
282 views
सामान्य
उत्तराखंड: कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति से की शिष्टाचार भेंट, दी शुभकामनाएं
हल्द्वानी, 2 अगस्त
कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) एवं उत्तराखंड विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के नवनियुक्त कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने कुलपति को पदभार ग्रहण करने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रो. तिवारी ने पारंपरिक शॉल ओढ़ाकर कुलपति का स्वागत किया तथा पदम का पौधा और उसका फ्लायर भेंट स्वरूप प्रदान किया। साथ ही श्री नंदा देवी महोत्सव 2025 का कैलेंडर भी कुलपति को भेंट किया गया।
शिष्टाचार भेंट के दौरान प्रो. तिवारी ने विश्वविद्यालय शिक्षकों और कर्मचारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने संविदा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने, दस वर्षों की सेवा पूरी कर चुके संविदा प्राध्यापकों एवं कार्मिकों को नियमित करने, तथा समूह बीमा योजना (GI) की कवरेज बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रो. तिवारी ने कहा कि प्रो. लोहनी के प्रशासनिक अनुभव और शैक्षणिक दृष्टिकोण से विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर डॉ. सरस्वती नंदन ओझा भी मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!