37वें राष्ट्रीय खेल में सेपक टकरा प्रतियोगिता में उत्तराखंड का कांस्य पदक पक्का
November 01, 2023
•
300 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: गोवा में दिनांक 25 अक्टूबर से 9 नवंबर 2023 तक आयोजित किए जाने खेलों में दिनांक 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित किए जाने वाले सेपक टकरा राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड की टीम ने कांस्य पदक पक्का कर लिया ।टीम के साथ गए कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी एवं टीम प्रशिक्षक डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने बताया की डबल इवेंट में उत्तराखंड टीम का प्रथम मुकाबला जम्मू कश्मीर की टीम से हुआ जिसमें उत्तराखंड में जम्मू कश्मीर की टीम को सीधे सेटों में 21-10 एवं 21,-8 से पराजित किया उत्तराखंड की टीम ने अपने दूसरे मैच में पश्चिम बंगाल की टीम को पहले सेट में 21- 5.और दूसरे सेट में 21- 12 अंको से पराजित किया
डॉ नागेंद्र शर्मा ने बताया की राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में सेपक टकरा पहली बार शामिल हुआ और उत्तराखंड की टीम ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है टीम के साथ मैनेजर के रूप में श्री अंकुश रौतेला शामिल थे टीम खिलाड़ियों में श्री लोकेश शाह कुमाऊं विश्वविद्यालय का छात्र शामिल है इस उपलब्धि पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दीवान एस रावत डीएसबी परिसर निदेशक प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर संजय पंत कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफ ललित तिवारी डॉ संतोष कुमार सहित अनेकों लोगों ने इस उपलब्धि पर बधाइयां दी है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!