सूखाताल और तल्लीताल में खुलेंगे अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र: क्षेत्रीय जनता को मिलेगा लाभ
November 17, 2024
•
562 views
सामान्य
उत्तराखंड: सूखाताल और तल्लीताल में खुलेंगे अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र: क्षेत्रीय जनता को मिलेगा लाभ
नैनीताल। शनिवार को जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत की अध्यक्षता में अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत नैनीताल के सूखाताल और तल्लीताल क्षेत्रों में दो अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को खोलने की मंजूरी मिल चुकी है।
स्वास्थ्य केंद्रों का उद्देश्य और सेवाएं:
डॉ. पंत ने बताया कि इन केंद्रों का उद्देश्य स्थानीय जनता को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, ताकि जिला चिकित्सालय तक जाने की आवश्यकता कम हो।
• मातृत्व और बाल स्वास्थ्य सेवाएं: प्रसव पूर्व और पश्चात जांच, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण।
• रोगों की प्राथमिक जांच: हीमोग्लोबिन, शुगर, ब्लड ग्रुपिंग, टीबी और अन्य बीमारियों की जांच।
• स्टाफ की नियुक्ति: प्रत्येक केंद्र में एक चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, दो नर्सिंग अधिकारी, 5 एएनएम, एक लैब टेक्नीशियन और एक वार्ड आया नियुक्त किए जाएंगे।
प्रगति पर कार्य:
सूखाताल क्षेत्र के एशडेल स्कूल में स्वास्थ्य केंद्र खोलने के लिए नगरपालिका नैनीताल के साथ एमओयू किया जा चुका है। तल्लीताल क्षेत्र के लिए स्थान चयन की प्रक्रिया भी जारी है।
बैठक में उपस्थित अधिकारी:
बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्वेता भंडारी, डॉ. एन.सी. तिवारी, डॉ. संजीव खर्कवाल, डॉ. चंद्रा पंत, डॉ. मनोज कांडपाल, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक मदन सिंह मेहरा, और प्रकाश उप्रेती सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इन केंद्रों के खुलने से नैनीताल की जनता को स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच में सुधार होगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!